23 November, 2024 (Saturday)

शेयर बाजार में होली का अवकाश आज या कल? अगर कोई कन्फ्यूजन है तो यहां जानें पूरी सच्चाई

हर साल की तरह इस साल भी शेयर मार्केट निवेशकों के बीच होली के अवसर पर स्टॉक मार्केट खुलने और बंद होने को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन है। ऐसा इसलिए की देशभर मे रंगों का उत्सव होली 8 मार्च को मनाई जाएगी लेकिन बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर होली की छुट्टी 7 मार्च को ही दिखाई जा रही है। इसके चलते निवेशक कन्फ्यूजन में है कि होली के अवसर पर बाजार किस दिन बंद रहेंगे। अगर आप भी शेयर मार्केट निवेशक हैं तो हम आपको बता दें रहें है कि स्टॉक मार्केट आज यानी 7 मार्च को बंद है। जिस दिन पूरे देश में होली मनाई जाएगी, उस दिन बाजार खुले रहेंगे। आपको बता दें कि स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन ANMI ने होली की छुट्टी को बदलने के लिए सेबी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) को चिट्ठी लिखी थी लेकिन इसके बावजूद कोई बदलाव नहीं किया गया।

8 मार्च करने की मांग की गई थी 

होली के अलावा मार्च में रामनवी के अवसर पर शेयर बाजार 30 मार्च, 2023 को भी बंद रहेगा। 30 मार्च रामनवमी के त्योहार के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में किसी तरह का कारोबार नहीं होगा। इसके चलते मार्च में शेयर बाजार पूरे 10 दिन बंद रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *