23 November, 2024 (Saturday)

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसक्स 385 अंक उछलकर 60,194 पर खुला, निफ्टी 17,700 के पार

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 385.3 अंक चढ़कर 60,194.27 अंक पर खुला है। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 113.75 अंक की तेजी के साथ 17,708.10 अंक पर पहुंच गया है। वैश्विक बाजार में तेजी से भारतीय बाजार को सपोर्ट मिला है। आपको बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स में 899.62 अंकों की तेजी रही थी। वहीं, निफ्टी-50 भी 272.45 अंकों की मजबूत के साथ 17,594.35 अंक पर बंद हुआ। अडाणी ग्रुप की कंपनियों में खरीदारी लौटने से भी भारतीय बाजार को सपोर्ट मिला है। मार्केट के जानकारों का कहना है कि बाजार में लंबे समय के बाद तेजी लौटी है। यह तेजी आगे भी जारी रहने की पूरी उम्मीद है। इससे आगे निकलने पर और तेजी देखने को मिल सकती है। आज के कारोबार में बात करें तो अडाणी ग्रुप की कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही। अडाणी इंटरप्राइजेज में तेजी के साथ इतने पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अगर सेंसेक्स में शामिल पर नजर डालें तो 30 में से 30 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग, आईटी, फार्मा, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। अगर निफ्टी की बात करें तो निफ्टी के 50 में से 47 शेयर हरे निशान में खुले हैं।

अडाणी ग्रुप की 10 कंपनियों में जबरदस्त तेजी 
अडाणी ग्रुप

Image Source : FILE
अडाणी ग्रुप

 

निफ्टी में शामिल टॉप 5 गेनर और लूजर 

निफ्टी

Image Source : NSE
निफ्टी
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *