Whatsapp का बड़ा खुलासा, 15 मई से 15 जून के बीच 20 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट पर लगाया बैन, बताई ये वजह
ग्लोबल इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने गुरुवार को नए इंटरमीडियरी गाइडलाइंस और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड के अनुपालन में अपनी पहली मासिक रिपोर्ट (monthly compliance report) जारी की, जिसे आईटी नियम, 2021 (New IT Rules) भी कहा जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने 15 मई से 15 जून, 2021 तक भारत इस 30 दिनों की अवधि के दौरान, कुल 2 मिलियन भारतीय अकाउंट पर बैन लगा दिया है| जबकि इस अवधि के दौरान उसे कुल 345 रिपोर्ट मिलीं। प्लेटफ़ॉर्म दुनिया भर में एक महीने में लगभग 8 मिलियन अकाउंट्स को ब्लॉक कर रहा है।
“हमारा मुख्य ध्यान खातों को बड़े पैमाने पर हानिकारक या अवांछित संदेश भेजने से रोकना है| हम ऊंची या असामान्य दर से मैसेज भेजने वाले इन खातों की पहचान करने के लिए उन्नत क्षमताओं को बनाए हुए हैं और अकेले भारत में 15 मई से 15 जून तक इस तरह के दुरुपयोग की कोशिश करने वाले 20 लाख खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है|” Whatsapp ने अपनी रिपोर्ट में कहा।
नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों (New IT Rules) के तहत यह रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया गया है| नए नियमों के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले लीडिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना जरूरी है| इस रिपोर्ट में इन प्लेटफॉर्म के लिए उन्हें मिलने वाली शिकायतों और उन पर की जाने वाली कार्रवाई का उल्लेख करना जरूरी है|
Whatsapp ने भारत के लिए इस तरह की पहली रिपोर्ट प्रकाशित की है। Whatsapp अब गूगल, फेसबुक और ट्विटर के बाद चौथी कंपनी है जिसने रिपोर्ट प्रकाशित की और नए दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों की नियुक्ति की।