बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का जलवा, लॉन्च के एक सप्ताह के भीतर 3.4 करोड़ यूजर्स गेम से जुड़े
भारत में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया) गेम का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। आधिकारिक लॉन्चिंग के एक सप्ताह के अंदर इस गेम से 34 मिलियन यानी करीब 3.4 करोड़ यूजर्स जुड़े हैं। इतना ही नहीं बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या भी 16 मिलियन के पार पहुंच गई है। वहीं, यह गेम गूगल प्ले-स्टोर की फ्री गेम की लिस्ट पर पहले स्थान पर पहुंच गया है।
Krafton ने हाल ही में यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में यूजर्स को MG3 लाइट मशीन गन और Molotovs जैसे घातक ग्रेनेड मिलेंगे। इस गेम के Erangel मैप में Mission Ignition मोड मिलेगा, जो 6 नए हाई-टेक जोन के साथ आता है। साथ ही इसमें ऑटो-ड्रॉप की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इग्निशन मोड एक खास बाइक उपलब्ध कराई जाएगी, जो जमीन और पानी पर आसानी से चलेगी। यह जानकारी कंपनी के यूट्यूब चैनल से मिली है।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम का साइज अलग-अलग डिवाइस पर निर्भर करता है। यह गेम एंड्राइड 5.1.1 से ऊपर के वर्जन और कम-से-कम 2GB रैम वाले डिवाइस को सपोर्ट करता है। वहीं, कंपनी का कहना है कि हम यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हम डेटा की सुरक्षा के लिए अन्य कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं। साथ ही हम केंद्र सरकार के नियमों का पालन करेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने पिछले वर्ष पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना था कि 118 मोबाइल ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे। इसलिए यह कदम उठाया गया।