वेस्टइंडीज के धुरंधर फिर हुए धराशायी, अब ऐसे महज एक रन से गंवाया T20 मैच
WI vs SA T20I Series: वेस्टइंडीज के पास जितने टी20 विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं, उतने शायद किसी भी टीम के पास नहीं है, लेकिन लगातार दूसरे टी20 मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी है। कैरेबियाई धुरंधर खिलाड़ियों के लिए ये बड़ी शर्म की बात है कि टीम एक रन से मुकाबला हार गई और वो टीम एक रन से मुकाबला हारी है, जिसमें निकोलस पूरन, इविन लुईस, जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, किरोन पोलार्ड, शिमरोन हेटमायर, लेंडल सिमंस, फैबियन एलन और ड्वेन ब्रावो जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं।
दरअसल, मेहमान टीम साउथ अफ्रीका और मेजबान वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला ग्रेनेडा में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और साउथ अफ्रीका को 167 रन पर रोक दिया। क्विंटन डिकॉक ने 51 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72 रन की पारी खेली, जबकि 32 रन रासी वैन डर दुसें ने बनाए। 23 रन एडन मार्क्रम ने भी बनाए। उधर, कैरेबियाई टीम की तरफ से ओबेड मेकॉय ने चार और डीजे ब्रावो ने 3 विकेट लिए।
वहीं, 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को अच्छी शुरुआत मिली और पहले विकेट के लिए इविन लुईस और लेंडल सिमंस ने 55 रन जोड़े। दूसरे और तीसरे विकेट के लिए छोटी-छोटी साझेदारियां हुईं, लेकिन विकेट गिरते चले गए। इस मैच में क्रिस गेल नहीं खेल रहे थे। हालांकि, मैच का पासा 19वें ओवर में पलट गया, जब एनरिक नॉर्खिया ने सिर्फ चार रन खर्च किए और निकोलस पूरन का विकेट लिया, जो 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में आखिरी के ओवर में 15 रन चाहिए थे और टीम 13 रन ही बना सकी।
साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी का ओवर कगिसो रबादा ने फेंका। 6 गेंदों में उनको 14 रन डिफेंड करने थे और 15वें रन पर जीत थी, लेकिन उन्होंने पहली गेंद वाइड फेंकने के बाद भी कुल 13 रन खर्च किए। यहां तक कि आखिरी गेंद पर छक्का भी खाया, लेकिन फिर भी कैरेबियाई टीम की तरफ से मैच बराबरी पर लाने के लिए एक रन कम पड़ गया और इस तरह साउथ अफ्रीका को एक रन से जीत मिली और टीम 2-1 से सीरीज में आगे निकल गई। तबरेज शम्सी ने 4 ओवर में 13 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किए, जिसके दम पर उनको मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।