24 November, 2024 (Sunday)

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ होगा दूसरी WTC का आगाज, ये देश लेंगे हिस्सा

ICC World Test Championship के पहले सत्र का आयोजन संपन्न हो गया है। अब इस टूर्नामेंट के दूसरे सत्र का आगाज होना है। न्यूजीलैंड के रूप में दुनिया को पहला टेस्ट चैंपियन मिला है, जिसने भारतीय टीम को साउथैंप्टन में खेले गए खिताबी मैच में 8 विकेट से हराया था। वहीं, अब भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त महीने से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से दूसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का आगाज भी हो जाएगा।

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली, जाएगी जिसका आगाज चार अगस्त से होगा। इस दूसरी डब्ल्यूटीसी में इंग्लैंड सबसे ज्यादा 21 टेस्ट मैच खेलेगा, जिसके बाद भारत का नंबर आता है। दूसरी डब्ल्यूटीसी अगस्त 2021 से जून 2023 तक होगी। एक जारी रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। इस दूसरी डब्ल्यूटीसी में प्रत्येक जीत पर 12 अंक मिलेंगे और ड्रा पर चार अंक होंगे। इसके अलावा टाई पर छह अंक मिलेंगे।

2022 में आस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी और इस डब्ल्यूटीसी में विराट कोहली की टीम की केवल यह एक ऐसी सीरीज होगी, जिसमें चार टेस्ट मैच होंगे। इसके अलावा भारत सात तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा और 13 सीरीज दो टेस्ट की होंगी। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अभी तक कार्यक्रम और फाइनल का स्थल तय नहीं किया है। दूसरी डब्ल्यूटीसी में नौ टेस्ट टीमें खेलेंगी। ये टीमें आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज होगी।

आपको बता दें, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की है। हालांकि, इस इवेंट का पहला सत्र कोरोना वायरस महामारी के कारण काफी प्रभावित हुआ है। यहां तक टूर्नामेंट के बीच में आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से जुड़े नियम भी बदल दिए गए थे। ऐसे में आइसीसी पर सवाल उठे थे, क्योंकि जो टीम नंबर एक पर थी वो अचानक नंबर दो पर खिसक गई थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *