WEF Pioneer Cities : डब्ल्यूइएफ की 36 स्मार्ट सिटी रोडमैप शहरों में चार भारतीय शहर
बेंगलुरु, फरीदाबाद, इंदौर और हैदराबाद को विश्व के उन 36 शहरों में शामिल किया गया है, जिन्होंने नई तकनीक को सुरक्षित तरीके से अपनाने के लिए एक शानदार रोडमैप तैयार किया है। भारत के लिए यह गर्व की बात है। यह सूची विश्व इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) की ओर से जारी की गई है। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान पैदा हुए हालात में तकनीक ने अहम भूमिका निभाई है।
डब्ल्यूइएफ ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लोगों की जीवनशैली में काफी बदलाव आ गया है। इस दौरान कोविड-19 के कारण शहरों द्वारा नई तकनीकों को अपनाने की गति काफी तेज हो गई है। ज्यादातर राज्य सरकारें सीमित संसाधनों के जरिये बढ़ती महामारी का प्रबंधन करने में संघर्ष कर रही हैं। ऐसे में तकनीक काफी मददगार साबित हो रही है।
दरअसल, डब्ल्यूइएफ ने 22 देशों और 6 उपमहाद्वीपों के ऐसे 36 शहरों को चुना है, जी-20 ग्लोबल स्मार्ट सिटीज एलायंस द्वारा विकसित स्मार्ट सिटी के लिए एक नई वैश्विक नीति को तैयार करने में जुटे हुए हैं। इन शहरों में बेंगलुरु, इंदौर, फरीदाबाद और हैदराबाद के अलावा लंदन, मॉस्को, टोरंटो, ब्राजीलिया, दुबई और मेलबर्न भी शामिल हैं।
इन 36 शहरों ने मंगलवार को एक वैश्विक समारोह के दौरान अपनी योजनाओं को प्रदर्शित किया। समारोह में तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव भी मौजूद थे।
तकनीक को आम जनता तक पहुंचाने के लिए जी-20 ग्लोबल स्मार्ट सिटीज एलायंस ने सम्मेलन के दौरान 36 पायनियर शहरों का एक समूह गठित किया है। अब ये समूह पर्सनल सिक्योरिटी और साइबर सिक्योरिटी से लेकर दिव्यांग जनों के लिए बेहतर सेवाओं और बेहतर ब्रॉडबैंड कवरेज के क्षेत्रों में अपनी नीतियों को बढ़ाने के लिए वैश्विक विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करेंगे।