24 November, 2024 (Sunday)

चक्रवाती तूफान को लेकर IMD का अलर्ट, तमिलनाडु-पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के आसार

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश में पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली है। उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी में बढ़ोत्तरी हो रही है। तो वहीं, दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाली तूफान के आने की आशंका हैं। IMD का कहना है कि इस तूफान की वजह से 8 दिसंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी

दरअसल, IMD ने आशंका जताई है कि दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र जल्द चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के पास न जाने की सलाह दी है। साथ ही दक्षिण भारत के कई इलाकों में तेज हवा चलने की आशंका जताई गई है।

तमिलनाडु में NDRF की टीमें तैनात

दक्षिण अंडमान सागर पर कम दबाव के संबंध में आईएमडी अलर्ट के मद्देनजर एनडीआरएफ अराक्कोनम की 6 टीमों को तैनात किया गया है। इनकी तैनाती नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरुर, कुड्डालोर, माइलादुथुराई और चेन्नई में की गई है। बता दें कि इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी पर एक दबाव में केंद्रित होने की संभावना है।

jagran

अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

इसके साथ ही मौसम विभाग ने झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र के मौसम के बदलने की संभावना जताई है। साथ ही पंजाब, हरियाणा, उड़ीसा, मेघालय, नागालैंड में हल्की फॉग पड़ने की संभावना जताई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *