Weather Forecast Update: एनसीआर में 2 दिन तक चलेगी शीतलहर, दिल्ली में 3 डिग्री के करीब पहुंचा न्यूनतम तापमान



पहाड़ों पर बर्फबारी और शीतलहर चलने से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में कोहरा भी छाया रहा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास भी कोहरा छाया रहा, लेकिन विमान सामान्य रहीं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को दिनभर आसमान साफ रहेगा। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अगले 2 दिन तक यानी बृहस्पतिवार तक दिल्ली-एनसीआर में इसी तरह शीतलहर चलेगी और न्यूनतम तापमान भी गिरेगा।
बता दें कि सर्द हवा ने दिल्ली को एक बार फिर अपनी चपेट में ले लिया है। मंगलवार को दिनभर लोग ठिठुरन महसूस करते रहे। न्यूनतम तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन दिल्ली में एक बार शीतलहर चलने के आसार हैं। मंगलवार को बर्फीली हवा ने सुबह से ही कंपकंपाहट बढ़ा दी थी। दिन के वक्त धूप खिली, लेकिन ठंडक बरकरार रही। धूप ढलने के बाद शाम को गलन होने लगी। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.6 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 62 से 100 फीसद रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार तक शीतलहर चलेगी। इसके बाद ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। कई सालों में यह पहला मौका होगा, जबकि 10 जनवरी के बाद भी इतनी सर्दी पड़ेगी। इससे पहले 15 जनवरी के आसपास मौसम में बदलाव आ जाता था और सर्दी से थोड़ी राहत मिल जाती थी। वहीं, डॉक्टरों ने शीतलहर के बीच ठंड बढ़ने के चलते लोगों को खासतौर से बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी है।