पानी की किल्लत के चलते लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
( आगरा ) । ताजनगरी फेस-वन में पानी न आने से परेशान इलाके के लोगों ने दोपहर को सड़क पर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि सप्ताह भर से पानी नहीं आ रहा है। लोगों को मजबूरन पानी खरीदना पड़ रहा है। पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। ताजनगरी फेस-वन में श्रीनाथ होटल के पास स्मार्ट सिटी की टीम द्वारा गंगाजल के लिए नई पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। इस पाइप लाइन के काम के चलते पुरानी पाइप लाइन टूट गई है। ऐसे में क्षेत्र में पानी की किल्लत हो गई है। लोग पानी न आने के चलते परेशान हैं। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। सोमवार को भी पानी न आने के बाद लोग सड़कों पर आ गए। उन्होंने सड़क बंद कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। स्मार्ट सिटी टीम द्वारा गंगाजल पाइप लाइन को नाले में होकर डाला जा रहा है। इसका भी स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर नाले से पाइप लाइन जाएगी तो नाला चॉक हो जाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों में और परेशानी होगी। क्षेत्र में पानी भरेगा। इसके अलावा अगर पाइप लाइन में लीकेज होगा तो गंगाजल के साथ लोगों के घर में नाले का गंदा पानी पहुंचेगा। लोगों की शिकायत पर इस संबंध में रविवार को राज्यमंत्री जीएस धर्मेश भी मौके पर पहुंचे थे। मगर, उन्हें स्मार्ट सिटी के इंजीनियर नहीं मिले थे। लोगों के विरोध के चलते फिलहाल काम बंद पड़ा है।