05 December, 2024 (Thursday)

आगरा में फर्जी RPF दरोगा पकड़ा गया, जीआरपी ने भेजा जेल ट्रेन में फ्री यात्रा करने के लिए सिलवाई वर्दी, लेकिन बेल्ट और जूतों से पकड़ा गया

( आगरा ) । आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को आरपीएफ का एक फर्जी दरोगा पकड़ा गया है। दरोगा ने ट्रेन में फ्री में यात्रा करने के लिए इंटरनेट पर देखकर आरपीएफ दरोगा की वर्दी सिलवाई। मगर, वो एक जगह गच्चा खा गया। उसने खाकी वर्दी तो सिलवा ली, लेकिन पुलिस वालों जैसे जूते और बेल्ट नहीं ला सका। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कैंट रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग चल रही थी। तभी उनकी नजर प्लेटफार्म नंबर- 1 पर बेंच पर बैठे एक दरोगा पर पड़ी। जब उससे बात की तो खुद को आरपीएफ का ASI बताने लगा। इससे ही उन्हें शक हुआ। उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि लोगों पर रौब झाड़ने और ट्रेन में फ्री यात्रा करने के लिए फर्जी वर्दी सिलवाई और आईकार्ड बनवाया। उसका नाम आकाश मधुरिया है और वो ग्वालियर का रहने वाला है।
कैंट आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरपीएफ में ASI की भर्ती नहीं होती है। उसके बैच पर सिल्वर कलर का एक स्टार लगा था। इसके अलावा आरपीएफ में लाल जूते और लाल रंग की बेल्ट पहनी जाती है। मगर, वो काले रंग के जूते और बेल्ट पहने था।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *