25 November, 2024 (Monday)

Water Crisis in Agra: आज होना पड़ेगा परेशान, अशोकनगर, राजा की मंडी सहित आगरा के कई क्षेत्रों में शाम को भी नहीं आएगा पानी

मदिया कटरा रेलवे ब्रिज बंद होने से जल संस्थान को झटका लगा है। 30 साल पुरानी पाइपलाइन वाहनों की धमक से टूट गई। न्यू राजा की मंडी कॉलोनी रोड पर लाइन टूटने के चलते हजारों लोग परेशान हैं। बुधवार सुबह और शाम अशोक नगर सहित कई क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हुई। गुरुवार सुबह ही जलापूर्ति के आसार हैं।

रेलवे द्वारा मध्य कटरा रेल ओवरब्रिज को ऊंचा किया जा रहा है इसके चलते 10 मई तक यह बंद है। वाहनों का पूरा प्रेशर न्यू राजा की मंडी कॉलोनी रोड होते हुए लोहा मंडी रेलवे ओवरब्रिज से होकर गुजर रहा है । इसके चलते मंगलवार शाम को 1200 एमएम की पानी की लाइन टूट गई। जल संस्थान के महाप्रबंधक आर एस यादव ने बताया कि पाइप लाइन टूटने के चलते अशोक नगर, गोकुलपुरा , राजा की मंडी, बलका बस्ती, बेसन की बस्ती , ताल मंगलेश्वर , पंचकुइयां, लोहा मंडी, बाड़ा चरण सिंह सहित कई अन्य क्षेत्रों में सुबह और शाम की जलापूर्ति ठप रहेगी। संबंधित क्षेत्रों में पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं। सुबह 10:00 बजे से जल संस्थान की टीम पाइपलाइन की मरम्मत शुरू कर चुकी है।

कई जगह उखड़ गई रोड

पार्षद शरद चौहान का कहना है कि पानी के प्रेशर के चलते कई जगह रोड उखड़ गई है जल्दी नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर रोड के मरम्मत की मांग की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *