विष्णुदत्त शर्मा ने टीकाकरण केंद्र पहुंचकर छात्रों को किया प्रोत्साहित
भोपाल, 13 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा आज यहां केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे, जहां केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन जागरूकता एवं टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।
श्री शर्मा ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संचालित विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में देश की 85 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण हो चुका है। कोविड महामारी के खिलाफ़ भारत सशक्त रूप से खड़ा है। उन्होंने विधार्थियों को टीकाकरण के महत्व को समझाया एवं जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, जिला मंत्री भाषित दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मुकुल लोखंडे, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक योगेंद्र मुखरैया, अनिल सिक्करे, प्रमोद यूके एवं मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।