25 November, 2024 (Monday)

विराट कोहली बने 8,000 सबसे तेज रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज, सचिन के साथ इस सूची में हुए शामिल

मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे विराट कोहली ने टेस्ट करियर में अपने 8,000 रन पूरा कर लिए हैं। कोहली को इस मैच से पहले 38 रनों की दरकार थी जो उन्होंने पूरा कर लिया है। कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लसिथ एम्बुलडेनिया ने बोल्ड किया।

इसके साथ ही कोहली राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, विरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कार की उस सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में 8,000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने 8,000 रनों का यह आंकड़ा 168वें इनिंग में हासिल किया है।

इसके साथ ही वो सबसे तेज 8,000 रन बनाने के मामले में 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में सचिन सबसे पहले और उसके बाद राहुल द्रविड़, सहवाग और सुनील गावस्कर शामिल हैं। सचिन ने 154 इनिंग, द्रविड़ ने 158, सहवाग 160 और गावस्कर ने 166 इनिंग में ये मुकाम हासिल किया था।

कोहली के पास इस मैच को अपने लिए यादगार बनाने का मौका है। हालांकि वो पहली इनिंग में इस मौके से चूक गए हैं और केवल 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं। लेकिन दूसरी इनिंग में उनके पास इतिहास रचने का एक और मौका होगा। यदि वो दूसरी इनिंग में शतक लगा पाते हैं तो100वें टेस्ट मैच में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो केवल 9 बल्लेबाज ही अपने 100वें टेस्ट में ये कारनामा कर पाए हैं। एशिया की बात करें तो कोहली तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद और इंजमाम-उल-हक के नाम ये रिकार्ड है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *