कोहली की वजह से रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने में क्यों नहीं होगी मुश्किल, गौतम गंभीर ने बताया
विराट कोहली के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है और अब उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में की। मोहाली टेस्ट के जरिए एक तरफ जहां रोहित शर्मा ने बतौर टेस्ट कप्तान अपना डेब्यू किया तो वहीं विराट कोहली 100वां टेस्ट खेलने वाले भारत के 12वें बल्लेबाज भी बन गए। वहीं 34 साल के रोहित शर्मा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने वाले 35वें खिलाड़ी भी बने।
रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता है कि रेड बाल क्रिकेट में रोहित शर्मा के लिए कप्तानी करना कोई बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाना रोहित शर्मा के लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं होगी। अगर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की बात करें तो आपके पास हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं। अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी।
गौतम गंभीर ने कहा कि जब आपके पास अश्विन, जडेजा, शमी व बुमराह हैं तो कप्तानी मुश्किल नहीं है। गेंदबाज आपके लिए मैच जीतते हैं जबकि बल्लेबाज केवल मैच को सेट करते हैं। विराट कोहली ने भारतीय गेंदबाजी की ताकत विकसित की है इसलिए मुझे नहीं लगता कि लाल गेंद वाले क्रिकेट में रोहित शर्मा के लिए यह (कप्तानी करना) मुश्किल होना चाहिए। वहीं गंभीर ने कहा कि विदेशी धरती के मुकाबले भारत में कप्तानी करना ज्यादा आसान है। विदेशी धरती पर कंडीशन अलग हो जाता है और चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में कप्तानी की भी परीक्षा होती है। भारत में अगर आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो आप खेल को सेट कर सकते हैं।