विराट और पाटीदार के अर्धशतक,बेंगलुरु ने बनाये 170/6



पूर्व कप्तान विराट कोहली (58)ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा और उनकी इस बेहतरीन पारी और रजत पाटीदार (52) के आक्रामक अर्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
लम्बे समय से फॉर्म की तलाश कर रहे विराट ने आखिर फॉर्म हासिल करते हुए 53 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाये जबकि पाटीदार ने 32 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 52 रन ठोके । कप्तान फाफ डू प्लेसिस का विकेट 11 रन के स्कोर पर गिरने के बाद विराट और पाटीदार ने दीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। विराट को मोहम्मद शमी ने परफेक्ट यॉर्कर पर बोल्ड किया।
ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 33 तथा महिपाल लोमरोर ने आठ गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये। लोमरोर पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।