दिल्ली को कुलदीप और वॉर्नर से हैं खासी उम्मीदें



दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को होने वाले आईपीएल के 45वें मैच में दिल्ली को अपने चमत्कारिक स्पिनर कुलदीप यादव और विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर से काफी उम्मीदें रहेंगी।
इस सीज़न में वॉर्नर ने छह पारियों में 52.18 के औसत और 158.18 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं। छह में से चार पारियों में तो वह अपनी टीम की तरफ़ से सर्वश्रेष्ठ स्कोरर भी रहे हैं। वानखेड़े में उन्हें बल्लेबाज़ी करना और भी पसंद है और उन्होंने कभी भी यहां पर 25 से कम रन नहीं बनाए हैं।
तेज गेंदबाज आवेश ख़ान के नाम इस सीज़न में 11 पारियों में आठ विकेट हैं। वॉर्नर की तरह वानखेड़े में उनका भी रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और वह यहां पर किसी भी मैच में बिना विकेट लिए नहीं जाते हैं। छह मैचों में उनके नाम 7.56 के इकॉनमी से 10 विकेट है।
कुलदीप यादव ने इस साल सबसे अधिक चार बार प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीता है। उनके नाम आठ मैचों में 17 विकेट है। वानखेड़े में अंतिम बार जब वह खेले थे तो उनके आंकड़े 4/14 थे।
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल नौ परियों में 53.42 के औसत से 374 रन बनाकर इस टूर्नामेंट में दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं। हालांकि दिल्ली के ख़िलाफ़ उनका औसत सिर्फ़ 26.9 का है ।
उत्तर प्रदेश के 23 साल के इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ मोहसिन ख़ान ने जब से आईपीएल में डेब्यू किया है, हर मैच में प्रभवित कर रहे हैं। पंजाब के ख़िलाफ़ मैच में उन्होंने तीन विकेट लिया और महत्वपूर्ण नाबाद 13 रन बनाए। उनके नाम 29 टी20 मैचों में सिर्फ़ 7.07 की इकॉनमी से 37 विकेट हैं।
पिछले तीन मुक़ाबलों में क्रुणाल पांड्या ने फ़ॉर्म में वापसी की है और सिर्फ़ 4.91 की इकॉनमी से छह विकेट लिए हैं। बल्ले से भी वह कभी भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं।