16 May, 2024 (Thursday)

ग्राम वासियों तक समान रूप से पहुंचाया जाये शासन की योजनाओं का लाभ – नोडल अधिकारी नोडल अधिकारी ने गांव का निरीक्षण कर योजनाओं की हकीकत का जायजा लिया

( औरैया )। चार दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर आए नोडल अधिकारी ने तीसरे दिन सहार के ग्राम पुर्वा फकीरे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव के लोगों से बातचीत कर गांव में पहुंची शासन की योजनाओं की हकीकत को जाना। उन्होंने स्वयं लाभार्थियों से बातचीत की उनसे योजनाओं के लाभ के विषय में जानकारी ली। इस दौरान नोडल अधिकारी ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह को निर्देश दिए कि जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उनका सर्वे कराकर और उनका फॉर्म भरवा कर उनकी पात्रता की जांच कर उनको लाभ दिलवाया जाए।_ _उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी बातचीत की उनकी समस्याओं को सुना।
       निरीक्षण के बाद नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल के परिसर में पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया गया। नोडल अधिकारी  अनिल कुमार ने ग्राम सचिव और प्रधान को निर्देश दिए कि शासन के द्वारा जो भी योजनाएं चलायी जा रहे हैं उन्हें पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से पात्र लोगों तक पहुंचाया जाए। किसी भी योजना का लाभ दिलाने में कोई भी द्वेष भावना नहीं दिखनी चाहिए। गांव के सभी लोगों को समान रूप से योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।
              उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास अभी भी आवास नहीं है उनकी पात्रता की जांच कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाया जाए। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे ,इसके लिए अभियान चलाकर पूरे गांव व आस पास के गांवों की  सफाई कराई जाए  तथा जनपद के अन्य गांवों में भी विशेष अभियान चलाकर सफाई कराई जाती रहे। इसके अतिरिक्त गांव वालों को जागरूक करते हुए उन्हें बताया जाए कि वह अपने घरों के  आसपास सफाई रखें। गांव में यदि किसी भी व्यक्ति को बुखार आता है तो वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच अवश्य कराएं और दवा ले, अपने घरों की सफाई रखें व आसपास भी सफाई रखें। डेंगू के मच्छर साफ पानी में उत्पन्न होते हैं इसलिए बरसात का पानी, कूलर का पानी ,एकत्र ना होने दें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि डेंगू के प्रोटोकाल का पूर्ण पालन कराया जाए कहीं भी डेंगू का एक भी मरीज मिलते है तो उस घर के आस पास कै 50 घरों की जांच कराई जाए और डेंगू व मलेरिया की रोकथाम हेतु नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव व फागिंग कराई जाए। गांव में कहीं भी जलभराव की समस्या नहीं होनी चाहिए। लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। अंत में जिलाधिकारी ने सभी मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि नोडल अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कर सूचना उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डीएसटीओ बब्बन प्रसाद मौर्य व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *