आप के प्रदेश उपाध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री को दी चुनौती
(सिद्धार्थनगर)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान लतीफ ने गुरूवार को मुख्यालय स्थित एक निजी गेस्ट हॉउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि प्रदेश नहीं अपने इटवा विधानसभा के 10 ऐसे विद्यालय दिखा दंे जो बेहतर बनाएं हों, जिसकी तुलना दिल्ली के सरकारी स्कूलों से की जा सके।
इं0 इमरान लतीफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मुझे प्रदेश में बढ़ते अपराधों, कोरोना काल मे हुए घोटालों, महिलाओ के साथ बढ़ रही घटनाओं तथा किसानों, नौजवानों छात्रों के साथ हो रही ज्यादती के विरुद्ध आवाज उठाने की सजा दी गयी।
लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने मुझे और कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीटा और उसके बाद जेल में बंद कर दिया। योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस के बल पर हमें डराना चाहते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी आंदोलन के कोख से उपजी हुई पार्टी है। हम महात्मा गांधी, बाबा साहब, लोहिया, जयप्रकाश नारायण, मौलाना मोहम्मद अली जौहर, काजी अदील अब्बासी के पदचिन्हों पर चलने वाले लोग हैं। कहा सरकार एक नही एक हजार बार जेल में क्यों ना डाल दें हम जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करने से पीछे हटने वाले नहीं है।
जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता अब धर्म-जाति, मंदिर-मस्जिद की राजनीति से ऊपर उठकर शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी के मुद्दों को तरजीह देगी। अब उत्तर प्रदेश में मुद्दों की राजनीति होगी मजहब कि नहीं। इस दौरान जिला प्रभारी सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता, जिला महासचिव मोहम्मद अमीन, जिला उपाध्यक्ष विपिन सागर, अधिवक्ता महासभा के जिलाध्यक्ष शादाब सब्बिरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद खान, आफताब रजा, डॉ जंगबहादुर चैधरी, नन्दलाल सोनी, कोषाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, शोहरतगढ़ विधानसभा अध्यक्ष सुमिरन कुमार, सदर विधानसभा अध्यक्ष मुजीब खान, डुमरियागंज सुभाष चंद्र आर्य, सचिव आशीष विश्वकर्मा, नियाज अहमद, इटवा अध्यक्ष शैलेश गौतम समेत तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।