पंजीपतियों के हाथ किसानों को गिरवी रखना चाहती हैं सरकारः चिंकू यादव सपा ने आधा दर्जन गांव में किया किसान संवाद चैपाल कार्यक्रम का आयोजन
डुमरियागंज, (सिद्धार्थनगर )। मिठवल ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खिरौहा, तिगोड़वा व कम्हरिया बुजुर्ग आदि गांव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को सपाइयों ने किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सपा नेताओं ने नये कृषि कानून को किसानों मजदूरों के लिए काला कानून बताया। केंद्र की भाजपा सरकार को पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली सरकार बताया।
किसानों को संबोधित करते हुए सपा नेता व डुमरियागंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिनकू यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों और मजदूरों को पूंजीपतियों के हाथ कृषि कानून के सहारे बेंच डालना चाहती है। इस कानून को सरकार द्वारा वापस लिए जाने तक किसानों के लिए सपा आन्दोलन चलाती रहेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से किसानों के हित में नये कानून को खत्म करने की मांग की है।
चिंकू यादव ने कहा कि किसानों का आन्दोलन केंद्र सरकार की हठधर्मिता के चलते निरंतर चल रहा है किसान कडाके की ठण्ड में ठिठुरने को मजबूर हैं। इस दौरान गरीब दास गौतम, विनोद तिवारी, अज्जू सिंह, शिव पूजन यादव ,वाजिद अली उर्फ बाघे, सोनू सिंह, अजय यादव, सत्यनारायण यादव, तोताराम वर्मा, रामकेवल गुप्ता, एस के मेहदी, सोनू दूबे, महेन्द्र चैबे, मन्नान, सहित तमाम सपा कार्यकर्ताओं व किसान मौजूद रहे।