जानिए ठंड के मौसम में आपको अपनी गाड़ियों का क्यों रखना चाहिए ज्यादा ख्याल?
अगर आप से ये कहा जाए कि ठंड के मौसम में आपकी गाड़ियों को भी ठंड लग सकती है तो हैरान मत होइए। जी हां आपने सही पढ़ा। अगर आप ठंड के मौसम में अपनी गाड़ी की एकस्ट्रा केयर नहीं कर पा रहे हैं औऱ आपकी गाड़ी एन वक्त पर आपको धोखा दे रही है तो अब भी वक्त है सचेत हो जाइए। अगर आप चाहते हैं ठंड के मौसम में अपनी गाड़ी की शेल लाइफ बढ़ाना और उसके माइलेज को मेंटेन करना तो आफके लिए हम लाए हैं कुछ खास टिप्स। इन्हें अपना कर आप अपनी गाड़ी को रख सकते हैं विंटर रेडी।
ऐसे करें गाड़ी को विंटर रेडी
ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा असर आपकी गाड़ी या बाइक की बैट्री पर पड़ता है। ठंड में बैटरी चार्ज होने के बावजूद कई बार गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पाती जिसके कारण आपका समय बर्बाद होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप नियमित रूप से बैट्री चैक करवाएं और उसकी सर्विसिंग करवाते रहें।