25 April, 2025 (Friday)

Vastu Tips: भूलकर भी घर के मंदिर में न रखें ऐसे फूल, छिन जाएगी सुख-शांति, पैसों के लिए भटकना पड़ेगा दर-दर

Vastu Tips:  वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए मंदिर में रखे फूलों के बारे में। भगवान को फूल बेहद प्रिय होते हैं। चाहे घर हो या ऑफिस, भगवान को फूल अवश्य चढ़ाएं जाते हैं।  सुबह के समय हर कोई भोग के साथ-साथ भगवान के मंदिर में ताजे फूल भी चढ़ाता है, लेकिन यहां कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। कुछ लोग मंदिर में फूल तो चढ़ा देते हैं, लेकिन उन्हें हटाना भूल जाते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार मंदिर में सुबह के समय चढ़ाएं फूलों को शाम होने के बाद मंदिर से हटा लेना चाहिए. क्योंकि शाम तक ये सूख जाते हैं जो देखने में तो खराब लगते ही हैं। साथ ही शाम तक उनकी खुशबु भी चली जाती है और वास्तु की दृष्टि से सूखे या खराब फूल रखना अच्छा नहीं होता। इससे नकारत्मक ऊर्जा आती है और घर में तनाव का माहौल रहता है। सूखे फूलों को देखते ही गुस्सा आने लगता है। इसलिए शाम होते ही मंदिर से फूलों को हटा लें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *