23 November, 2024 (Saturday)

विभिन्न परियोजनाओं का जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया शिलान्यास एवं लोकार्पण

श्रावस्ती।  प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के दोनो विधानसभाओं में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। विधान सभा श्रावस्ती क्षेत्र का कार्यक्रम इकौना स्थित जगतजीत इण्टर कालेज में तथा भिनगा विधान सभा क्षेत्र का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में सम्पन्न हुआ। जगतजीत इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी टी0के0 शिबु, जिला प्रभारी अवधेश कुमार पाण्डेय एवं अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय ने द्वीप प्रज्जवलन कर किया, तत्पश्चात विभिन्न परियोजनाओ का लोकार्पण/शिलान्यास तथा सूचना विभाग द्वारा विधान सभावार प्रकाशित विकास पुस्तिका ’’वर्षो में जो न हो पाया, चार वर्ष में कर दिखाया’’ का विमोचन भी किया। वहीं कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में जिला अध्यक्ष संजय कैराती एवं पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, तत्पश्चात विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास तथा सूचना विभाग द्वारा विधान सभावार प्रकाशित पुस्तिका ’’वर्षो में जो न हो पाया, चार वर्ष में कर दिखाया’’ का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर माननीय विधायक राम फेरन पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार जन-जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है इसके लिए सरकार द्वारा लोगों के हित में तमाम योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि जिले में चार वर्ष के अन्दर विभिन्न विभागों के माध्यम से तमाम विकास कार्य कराये गये, जिससे  जन-जन को लाभ मिला है। उन्होने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत 20 करोड़ 97 लाख की लागत से एयरपोर्ट का निर्माण आखिरी चरण में है, इससे निश्चित ही यहां से अन्य स्थानों के लिए हवाई सुविधा भी लोगो को मिलेगी। वहीं लोगों को बेहतर आवागमन मुहैया कराने के लिए नई सड़कोे का निर्माण /जीर्ण-शीर्ण सड़को की मरम्मत कराया गया है व जा रहा है। वहीं पर्यटन की दृष्टि से सीताद्वार मन्दिर का कायाकल्प भी ’’मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना’’ के तहत 46.84 लाख की लागत से कराया जायेगा। जिसमें से 23.42 लाख रूपया अवमुक्त हो गया है और निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने के लिए निर्देश भी सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है। सीताद्वार मन्दिर का विकास काम पूरा होते ही निश्चित ही यहां पर देश एवं प्रदेश से पर्यटक भी सीताद्वार मन्दिर पहुंचकर दर्शन का लाभ उठायेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने ’’सबका साथ सबका विकास’’ के साथ ही सबके विश्वास के तर्ज पर काम कर रही है। शिक्षा से ही सम्पूर्ण विकास की परिकल्पना की जा सकती है, सरकार हर बेटा एवं बेटी को शिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए सरकार ने प्राथमिक विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को यूनिफार्म, जूता, मोजा, पाठ्य पुस्तकें एवं मध्यान्ह भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा सके। इसके साथ ही किसानो की आय दुगुना करने के लिए सरकार द्वारा तमाम प्रयास किये जाने के साथ ही उन्हे वैज्ञानिक ढंग से खेती करने हेतु प्ररित किया जा रहा है।
उन्होने प्रदेश सरकार के विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही जनपद में कराये गये विकास कार्यो के बारे में बताया है। उन्होने कहा जिले में चार साल के अन्दर तमाम ऐतिहासिक विकास कार्य कराये गये है और जनपद निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और सरकार की योजनाओ से पात्रता के आधार पर लोगो को संतृप्त किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने उत्तर प्रदेश सरकार जहांँ गांवों के विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं को लागू कर ग्रामीणों का विकास कर रही है, वहीं दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजनान्तर्गत शहरों में निवास कर रहे शहरी बेघर, पथविक्रेता अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, विकलांगों एवं कमजोर वर्ग के लोगों का आर्थिक विकास कर रही है। सरकार का ध्येय है कि शहरों में निवास कर रहे गरीब तबके को ऊठाया जाय। भारत सरकार द्वारा संचालित दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश में लागू है। इस योजना में शहरी गरीबों को सशक्त आधारभूत स्तर की संस्थानों में संगठित कर, कौशल विकास में प्रशिक्षण देते हुए बाजार आधारित रोजगार प्राप्त कराना तथा आसानी से ऋण सुनिश्चित कराकर स्वरोजगार उद्यम स्थापित करने में सहायता प्रदान करना है। इस योजना का लक्ष्य है कि शहरी गरीब परिवारों की गरीबी और जोखिम को कम करने के लिए उन्हें लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर का उपयोग करने में सक्षम बनाना है जिससे मजबूत जमीनी स्तर के निर्माण से उनकी आजीविका में स्थाई रूप से सराहनीय सुधार हो सके।
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों एवं पर्यटन विकास कार्यो के शिलान्यास कार्यक्रम का सूचना विभाग की एल0ई0डी0 वैन द्वारा सजीव प्रसारण कराया गया।
विधान सभा क्षेत्र श्रावस्ती के अन्तर्गत जगतजीत सिंह इण्टर कालेज इकौना मंे आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरान्त अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सर्वेश कुमार हरित ने धन्यवाद ज्ञापित किया , तथा कार्यक्रम का संचालन राहुत त्रिपाठी ने किया। इस दौरान यहां पर  उपजिलाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, उपनिदेशक कृषि कमल कटियार, डी0सी0एन0आर0एल0एम0, डी0सी0 मनरेगा, जिला उपाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम, अवधेश पाण्डेय, विनय कुमार तिवारी, मिथलेश शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी एस0सी0 त्रिपाठी, अवर अभियन्ता नीरज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, आँगनबाडी कार्यकत्रियां एवं भारी जन समुदाय उपस्थित रहा।

इसी प्रकार सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधान सभा क्षेत्र भिनगा में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर मा0 जिला अध्यक्ष संजय कैराती कहा कि भारत देश कृषि प्रधान देश है यहां का किसान खुशहाल होगा तो निश्चित ही देश एवं प्रदेश के साथ-साथ हमारा समाज भी खुशहाल बनेगा। किसानों, बेरोजगारों, गरीब व असहाय लोगो के उन्नति एवं उत्थान के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाओं का संचालन कर उन्हे लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद ददन मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्षो में जो न हो पाया चार वर्षो में कर दिखाया। सरकार द्वारा जो ऐतिहासिक कदम उठाकर विभिन्न विकास कार्य कराये गये है, जो ऐतिहासिक कदम है। सरकार ने गरीब, मजदूर, किसान, बालिका, महिला एवं अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए भी तमाम योजनाओं सेे लाभान्वित किया जा रहा है।

विधान सभा क्षेत्र भिनगा के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल  मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री दिवाकर शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश, सुनील तिवारी, ब्लाक प्रमुख हरिहरपुररानी सुभाष सत्या, उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी नजारत आर0पी0 चैधरी, अवर अभियन्ता क्रमशः एस0सी0 त्रिपाठी , हीरालाल यादव, राघव राम, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण अख्तर अली अंसारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं भारी जन समुदाय उपस्थित रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *