उमेश पाल हत्याकांड मामले में आज दाखिल होगी चार्जशीट, यहां जानें 10 प्वाइंट्स में सबकुछ
प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल की हत्या दिन दहाड़े कर दी गई थी। इस मामले में अतीक अहमद के पूरे परिवार समेत कई शूटर्स को आरोपी बनाया गया था। अब उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस मुख्य चार्जशीट फाइल करने वाली है। इस चार्जशीट में अतीक अहमद और उसके परिवार को आरोपी बनाया गया है। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी हत्या की साजिश में शामिल होने व हत्या के लिए संसाधन मुहैया कराने का आरोप लगा है। इस चार्जशीट में खान शौकत हनीफ, आयशा नूरी का नाम भी शामिल है।
उमेश पाल हत्याकांड चार्जशीट की अहम बातें
- उमेश पाल हत्याकांड मामले में आज दाखिल की जाएगी चार्जशीट।
- चार्जशीट में मुख्य रूप से अतीक अहमद और उसके परिवार को आरोपी बनाया गया है।
- शाइस्ता परवीन पर हत्या की साजिश में शामिल होने और हत्या में प्रयुक्त सभी संसाधनों की व्यवस्था करने का आरोप है।
- अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को भी आरोपी बनाया गया है।
- अशरफ पर हत्या की साजिश रचने और हत्यारों को हथियार मुहैया कराने का आरोप है।
- असद, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर उस्मान उर्फ विजय चौधरी पर भी अरबाज पर हत्या करने का आरोप है।
- खान शौकत हनीफ पर हत्यारों को सूचना देने व धन मुहैया कराने का आरोप है।
- आयशा नूरी और डॉक्टर अल्ताफ पर हत्यारों को पनाह देने, साक्ष्य छुपाने और फरार होने में सहायता देने का आरोप है।
- शाइस्ता परवीन और अली पर हत्या के समय प्रयुक्त साजो-समान की व्यवस्था करने का आरोप है।
उमेश पाल हत्याकांड संबंधित अहम तारीखें
- 24 फरवरी- उमेश पाल की हत्या
- 25 फरवरी- उमेश की पत्नी ने की FIR
- 27 फरवरी- अरबाज का एनकाउंटर
- 6 मार्च- उस्मान का एनकाउंटर
- 13 अप्रैल- असद-गुलाम का एनकाउंटर
- 15 अप्रैल- अतीक और अशरफ की हत्या
- 26 मई- चार्जशीट दाखिल होगी