उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
महोबा। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में लगायी गयी प्रदर्शनी का विधायक चरखारी ब्रजभूषण सिंह राजपूत ने सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह के साथ निरीक्षण किया तथा सभागार में आयोजित गोष्ठी/ सेमिनार में मौजूद सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों व प्रगतिशील किसानों को संबोधित किया।
गोष्ठी, सेमिनार में विधायक चरखारी ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की गयीं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।निबन्ध लेखन में राजकीय इंटर कॉलेज महोबा के चंद्रप्रकाश, सांई इंटर कॉलेज महोबा के अमन अवस्थी व अखण्ड मुक्तानंद उ० मा० वि० ग्योंढी के अमित कुमार, चित्रकला में राजकीय हाई स्कूल सिजहरी की रोशनी, राजकीय इंटर कॉलेज महोबा के गजेंद्र कुशवाहा व राजकीय हाई स्कूल सिंघनपुर बघारी के अमन, मूर्तिकला में राजकीय हाई स्कूल सिजहरी के नरेश, राजकीय हाई स्कूल सिजहरी के मनोहर व राजकीय इंटर कॉलेज महोबा के नीरज कुमार, वाद-विवाद में राजकीय इंटर कॉलेज महोबा के अखिल नामदेव, राजकीय हाई स्कूल शिवहार की खुशी सिंह व राजकीय हाई स्कूल सिजहरी के चंद्रशेखर, कविता-पाठ में राजकीय हाई स्कूल सिजहरी के छत्रपाल, राजकीय हाई स्कूल सिजहरी के सुमित व राजकीय इंटर कॉलेज महोबा के हीरालाल तथा भाषण प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज महोबा के प्रिंस, डीएवी इंटर कॉलेज महोबा के असेन्द्र सिंह व राजकीय हाई स्कूल शिवहार के अरुण कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने पर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही जैविक खेती में उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्राम दादरी के खूब सिंह, सिंचौरा के जगभान सिंह सेंगर, कुलपहाड़ के नरेंद्र सिंह एवं लिधौरा खुर्द के भान प्रकाश, दलहन उत्पादन में ग्राम जरौली के किसान राम रतन गुरदेव, गेंहू उत्पादन में ग्राम ननौरा के किसान कृष्णपाल सिंह सेंगर एवं तिलहन उत्पादन में अग्रणी ग्राम भटेवर के किसान शिवरतन सिंह सहित खेत तालाब निर्माण में अच्छा कार्य करने वाले जैतपुर के किसान राजेश कुमार चौबे, सूक्ष्म सिंचाई पद्यति अपनाने में गुढा के किसान जयप्रकाश तथा सोलर पंप योजना के लाभार्थी शाह पहाड़ी के छेदा लाल, पिपरामाफ के मनिदेव तिवारी आदि को सम्मानित किया गया।इसके अलावा विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीनें वितरित किन गयीं।इस अवसर पर कृषि, श्रम, शिक्षा,महिला कल्याण, उद्यान, डीआरडीए, पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग द्वारा उपस्थित जनसमूह को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से नए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया।
गोष्ठी में विधायक ने सरकारी योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि जिला प्रशासन गांव के किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाए ताकि विभिन्न प्रकार की लाभकारी खेती कर किसान अपनी आय दोगुनी कर सके।भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने सभी को यूपी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार ने प्रत्येक पात्र गरीब को आवास और शौचालय उपलब्ध कराया है और आगे भी सरकार जनसामान्य के कल्याण के लिए प्रतिवद्ध है।
इस मौके पर नगरपालिका महोबा की चैयरमेन दिलाशा तिवारी, परियोजना निदेशक डीएन पांडेय, डीआईओएस एसपी सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ मुकेश अग्रवाल, कृषि अधिकारी वीपी सिंह, प्रोबेशन अधिकारी सुधीर त्यागी, डीसी एनआरएलएम सत्यराम यादव, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।