माफिया अतीक अहमद लेता था चुनाव टैक्स-गुंडा टैक्स, सफेद और गुलाबी पर्ची का तय था रेट, जानिए
माफिया अतीक अहमद के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। अतीक अहमद लेता था चुनाव टैक्स और गुंडा टैक्स और ये पैसे वह कैश में नहीं, एकाउंट में जमा कराया करता था। उन टैक्स के लिए अलग-अलग रंग की पर्ची बनाई गई थी। माफिया अतीक बड़े बिल्डर और व्यवसाय से जुड़े बड़े कारोबारियों से चुनाव लड़ने के लिए लेता था चुनाव टैक्स और जब खुद अतीक चुनाव लड़ता था तो उसके चुनाव लड़ने पर जारी होती थी गुंडा टैक्स वसूली पर्ची।
अतीक अहमद की तरफ से दो तरह की पर्ची जारी की जाती थी। बड़े व्यवसाय से जुड़े बड़े कारोबारियों को दी जाती थी सफेद पर्ची और छोटे कारोबारियों को दी जाती थी सफेद पर्ची। 3 लाख से लेकर 5 लाख तक था गुलाबी पर्ची का रेट तो वहीं सफेद पर्ची का था 5 लाख से ऊपर का रेट। इन पर्चियों से लिए गए पैसे कैश में नहीं लिए जाते थे बल्कि एकाउंट में जमा कराए जाते थे। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एकाउंट नंबर 60164021028 में जमा होते थे चुनाव टैक्स के पैसे। India tv के पास पैसे जमा कराने वाली बैंक रसीद की exclusive पर्ची हाथ लगी है। इस बैंक में माफिया अतीक अहमद के नाम है बैंक एकाउंट।