शूटर गुलाम के बाद सुपुर्द-ए-खाक हुआ असद, दफनाने में छलके नाना के आंसू, जानें पल-पल की खबर
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार तड़के माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम के शवों को प्रयागराज के शवगृह में रखवाया है। दो एंबुलेंस और उत्तर प्रदेश पुलिस की एक वैन से शवों को प्रयागराज के शवगृह लाया गया है। बता दें कि माफिया अतीक के बेटे असद और गुलाम का झांसी में एसटीएफ ने एनकाउंटर कर ढेर किया था। अतीक अहमद के पुत्र असद अहमद और मकसूदन के पुत्र गुलाम, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था।
झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों आरोपी मारे गए थे। दोनों के पास से विदेश निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि जेल में बंद गैंगस्टर को भागने में मदद करने की दोनों योजना बना रहे थे जिसे नाकाम कर दिया गया।
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसका परिवार सवालों के घेरे में आ गया था। अतीक अहमद, जिनके खिलाफ पिछले 43 वर्षों में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं, को इसी मामले में दोषी ठहराया गया है।
बहुजन समाज पार्टी के नेता राजू पाल की हत्या के एक प्रमुख गवाह उमेश पाल और उनके दो सशस्त्र सुरक्षा एस्कॉर्ट्स में से एक की 24 फरवरी को प्रयागराज के सुलेम सराय इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश और उनके बंदूकधारियों पर कई राउंड फायरिंग की गई और बम फेंके गए।
सद को सुपुर्द-ए-खाक करने पहुंचे हैं उसके नाना
प्रयागराज: एसपी, क्राइम सतीश चंद्र ने बताया कि असद के परिवार के 20-25 करीबी लोग यहां पहुंचे हैं। गुलाम के शव को अंतिम संस्कार के लिए दूसरी जगह ले जाया गया है। असद के नाना यहां हैं और वह असद के दफनाए जाने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं। नमाज़ ए जनाजा हो गई है।
असद और उसके सहयोगी गुलाम को 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था।
कब्रिस्तान के भारी भीड़, पुलिस की सख्त निगरानी
कब्रिस्तान के बाहर कमिश्नर रमित शर्मा जॉइंट कमिश्नर आकाश कुलहरि खुद निगरानी कर रहे है। कल जिस तरह से अतीक के घर पर भीड़ इकट्ठा हुई थी, उसको देखते हुए आज पुलिस ने अपनी रणनीति बदल कर निगरानी बढ़ा दी है और भीड़ इकट्ठा ना हो इसका प्रयास किया जा रहा है।