चीन का प्रभाव घटाने को अदाणी के श्रीलंका पोर्ट में ₹4,600 करोड़ का निवेश करेगा अमेरिका



श्रीलंका द्वारा पिछले साल आई आर्थिक मंदी से पहले चीनी बंदरगाहों और राजमार्ग परियोजनाओं की खातिर बड़ी मात्रा में ऋण लेने के बाद मिलने वाली इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन की फंडिंग श्रीलंका पर चीन के असर को घटाने के लिए नए सिरे से किए जा रहे अमेरिकी और भारतीय प्रयासों को रेखांकित करती है.चूंकि भारत और अमेरिका दक्षिण एशिया में चीन के प्रभाव को कम करना चाहते हैं, इसलिए श्रीलंका की राजधानी में भारतीय अरबपति गौतम अडानी द्वारा विकसित किए जा रहे बंदरगाह टर्मिनल के लिए अमेरिका भी 55.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 4604.27 करोड़ रुपये) का वित्तपोषण देगा.
श्रीलंका द्वारा पिछले साल आई आर्थिक मंदी से पहले चीनी बंदरगाहों और राजमार्ग परियोजनाओं की खातिर बड़ी मात्रा में ऋण लेने के बाद मिलने वाली इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन की फंडिंग श्रीलंका पर चीन के असर को घटाने के लिए नए सिरे से किए जा रहे अमेरिकी और भारतीय प्रयासों को रेखांकित करती है.
श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में बन रहा डीपवॉटर वेस्ट कंटेनर टर्मिनल अमेरिकी सरकारी एजेंसी का एशिया में सबसे बड़ा बुनियादी ढांचा निवेश है, और दुनियाभर में किए गए निवेशों में सबसे बड़ा भी है. DFC ने एक बयान में कहा, यह श्रीलंका की आर्थिक वृद्धि और “दोनों मुल्कों के अहम साझीदार भारत समेत इसके क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देगा…”