24 November, 2024 (Sunday)

UPSC Recruitment 2021:संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर और डायरेक्टर के पदों पर निकाली भर्तियां, चेक करें डिटेल्स

UPSC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 28 जनवरी 2021 तक या उससे पहले upsc.gov.in पर पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उपलब्ध नोटिफिकेशन को पहले अच्छी तरह से पढ़ लें, क्योंकि अगर उसमें कोई गड़बड़ी पाई गई तो फिर आवेदन पत्र को रिजेक्ट कर दिया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें। नोटिफिकेशन के मुताबिक आयोग की तरफ से इस भर्ती के जरिए कुल 46 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन भर्ती आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 जनवरी 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 29 जनवरी 2021

UPSC Recruitment 2021: वैकेंसी डिटेल्स

असिस्टेंट डायरेक्टर- 1 पोस्ट

स्पेशलिस्ट ग्रेड असिस्टेंट- 6 पोस्ट

प्रोफेसर- 6 पोस्ट

स्पेशलिस्ट ग्रेड असिस्टेंट- 6 पोस्ट

स्पेशलिस्ट ग्रेड असिस्टेंट Ophthalmology- 13 पोस्ट

स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट असिस्टेंट प्रोफेसर- 19

स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर- 02 पोस्ट

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

असिस्टेंट डायरेक्टर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री होनी चाहिए। वहीं स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एमबीबीएस, गॉयनोलॉजी, स्त्री रोग, बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी, बाल चिकित्सा सर्जरी में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा असिस्टेंट डायरेक्टर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, गृह विभाग भौतिकी या गणित या फॉरेंसिक विज्ञान के साथ मास्टर की डिग्री या बीएससी में विषय के रूप में फोरेंसिक विज्ञान की डिग्री होनी चाहिए।

ऐसे होगा सेलेक्शन

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम और इंटरव्यू के आधा पर किया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *