02 November, 2024 (Saturday)

UP 69000 Teacher Vacancy: जल्द शुरू होगी तीसरे चरण की काउंसिलिंग, उम्मीदवार यहां चेक करें पूरी डिटेल्स

UP 69000 Teacher Vacancy: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Basic Education Council) जल्द ही यूपी 69000 शिक्षक भर्ती के लिए तीसरे दौर की काउंसलिंग आयोजित करेगा। यह काउंसिलिंग भर्ती अभियान में खाली रह गई सीटों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी। ऐसे में जो अभ्यर्थी पिछले राउंड काउंसलिंग के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे वे जल्द ही तीसरे राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वहीं इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के महानिदेशक विजय कुमार आनंद ने मीडिया रिपोर्ट में बात करते हुए कहा कि विभाग तीसरे दौर की काउंसलिंग आयोजित करेगा और उसके लिए खाली सीटों की डिटेल्स जिलों से लिया जाएगा और उसके अनुरुप नियमानुसार प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

बता दें कि अब तक 31,277 और 36,590 पदों का जिला अलॉटमेंट दो चरणों में किया गया था। वहीं काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद नियुक्ति पत्र भी भेज दिए गए हैं। हालांकि, काउंसलिंग के दो राउंड के बाद भी, बड़ी संख्या में सीटें खाली होने की सूचना है। इसीलिए अब तीसरे दौर की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इस संबंध में आधिकारिक साइट पर तारीख और अन्य विवरण जल्द ही उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा ।

बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए परिणाम 12 मई 2020 को परिषद द्वारा घोषित किया गया था। इसके बाद रिजल्ट लिंक 14 मई, 2020 को एक्टिव हो गया था। वहीं 18 मई, 2020 को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई। इसके तहत लगभग 1.46 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं जिला आवंटन सूची 2 जून, 2020 को जारी की गई थी। जिला आवंटन सूची जारी होने के तुरंत बाद, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 69000 पदों के लिए उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती की नियुक्ति पर रोक लगा दी थी। बाद में नवंबर में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को मई 2020 में घोषित परिणाम के अनुसार उत्तर प्रदेश में 69000 अध्यापक रिक्तियों को भरने की अनुमति दी थी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *