जियो साइंटिस्ट भर्ती परीक्षा के लिए इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिख रहे इंटरव्यू शेड्यूल लिस्ट पर क्लिक करें। इसके बाद यहां आपको Geo-Scientist Interview 2021 Schedule दिखाई देगा। इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आ जाएगा। वहीं यह Cntrl + F + रोल नंबर दर्ज करें और खोजें। इसके बाद UPSC जियो साइंटिस्ट इंटरव्यू शेड्यूल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार यूपीएससी जियो साइंटिस्ट साक्षात्कार 2021 अनुसूची डाउनलोड कर सकते हैं और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेज सकते हैं।

आयोग ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट (प्रीलिम्स) का रिजल्ट 20 फरवरी 2020 को जारी किया था। इसके बाद मेन परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 27 और 28 जून 2020 को आयोजित हुई था। इसके बाद अब इंटरव्यू का शेड्यूल जारी किया गया है। UPSC जियो साइंटिस्ट साक्षात्कार 2021 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। ऐसे में सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।

इसके अलावा आयोग ने हाल ही में विभिन्न पदों वैकेंसी निकाली है। इसके तहत आयोग डॉयरेक्टर (एग्रीकल्चर मार्किंटिंग), डॉयरेक्टर (एग्रीकल्चर ट्रेड स्पेशलिस्ट), डॉयरेक्टर (एक्सपोर्ट मार्केंटिंग), डॉयरेक्टर (फॉरेन ट्रेड), डॉयरेक्टर (लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स) सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां करेगा। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मार्च, 2021 है।