01 November, 2024 (Friday)

UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा टालने की मांग, UPPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी

यूपीएससी की मुख्य परीक्षा और उत्तर प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा 2021 का आयोजन 7 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक तीन-तीन घंटे की दो पालियों में आयोजित किए जाने की समय-सारणी जारी की जा चुकी है। इसके साथ ही, आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में डीएएफ भरे उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। अब जबकि यूपीएससी द्वारा सिविल सर्विसेस (मेन) एग्जाम 2021 का आयोजन इस शुक्रवार से करने जा रहा है, तो परीक्षा की तैयारी मे जुटे उम्मीदवार आयोग से परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। उम्मीदवार देश भर में लगातार बढ़ते जा रहे ओमीक्रोन के संक्रमण के मामलों के मद्देनजर सोशल मीडिया के माध्यम से डिमांड कर रहे हैं कि परीक्षा का आयोजन टाल दिया जाए।

दूसरी तरफ, यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग द्वारा सोमवार, 3 जनवरी 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन (मुख्य) परीक्षा – 2021 का आयोजन 28 जनवरी से 31 जनवरी तक तीन-तीन घंटे की दो पालियों में किया जाएगा। इसके साथ ही, यूपीपीएससी ने मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दी है। आयोग के एक अन्य नोटिस के अनुसार उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए अब 6 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2021 थी। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी को मांगे गये डॉक्यूमेंट्स के साथ जमा कराने की आखिरी तारीख भी बढ़ाकर 13 जनवरी कर दी गयी है, पहले यह तारीख 4 जनवरी 2022 थी।

ऐसे में क्या केंद्रीय आयोग या यूपी राज्य आयोग द्वारा सिविल सेवा या राज्य सेवा की मुख्य परीक्षाओं को स्थगित किया जाएगा? इस प्रश्न पर फिलहाल कोई अपडेट उपलब्ध नहीं है, भले ही उम्मीदवार मांग कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *