01 November, 2024 (Friday)

महाराष्ट्र में नीट काउंसलिंग 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, इस तारीख को जारी होगी प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट

भले ही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा केंद्रीय वित्त पोषित संस्थानों में ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2021 प्रक्रिया शुरू किए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में लंबित एक मामले पर फैसले का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन विभिन्न राज्यों की काउंसलिंग बॉडी द्वारा स्टेट कोटा सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2021 की प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र राज्य के मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में संचालित विभिन्न बैचलर डिग्री कोर्सेस में स्टेट कोटा सीटों पर दाखिले के लिए नीट यूजी 2021 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 30 दिसंबर 2021 से शुरू किए जा रहे हैं। इन कोर्सेस में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बीपीटीएच, बीओटीएच, बीएसएलपी, बी(पीएण्डओ) और बीएससी (नर्सिंग) शामिल हैं।

राज्य स्टेट कॉमन एंट्रेंस सेल द्वारा महाराष्ट्र नीट काउंसलिंग 2021 के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसके अनुसार जिन उम्मीदवारों को स्टेट कोटा सीटों के लिए नीट यूजी 2021 के आधार पर सफल घोषित किया गया है, वे 5 जनवरी 2022 तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके बाद, स्टेट सीईटी सेल द्वारा उम्मीदवारों के विवरणों की स्क्रूटिनी के बाद दाखिले की प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

ऐसे करें महाराष्ट्र नीट काउंसलिंग 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *