यूपी सरकार की घोषणा- IAS और IPS में चयनित यूपी के टॉप टेन युवाओं के घरों तक बनेगी पक्की सड़क



राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को युवाओं के लिए एक अहम घोषणा की है। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा के जरिये आइएएस और आइपीएस में चयनित होने वाले उत्तर प्रदेश के शीर्ष 10 अभ्यर्थियों के घरों तक बनाई जाने वाली सड़कों को स्वामी विवेकानंद मार्ग योजना के तहत बनाए जाने का एलान किया है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार सुबह उन्होंने कोलकाता में स्वामी विवेकानंद के पैतृक आवास विवेकानंद हाउस में जाकर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे युवाओं की प्रतिभा को सम्मान मिलेगा। युवा पीढ़ी आइएएस व आइपीएस सेवा में चयन पाने के लिए प्रेरित होगी। उनमें नई ऊर्जा का संचार होगा। बता दें कि स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी जाती है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जिन टॉपर युवाओं के घरों तक सड़क बनी है उसे सुदृढ़ीकृत कराया जाएगा। इससे जहां आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं उनकी प्रतिभा का सम्मान भी होगा। यही नहीं, वहां के छात्र-छात्राओं में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रतिभाग करने व सफलता प्राप्त करने के लिये एक नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होने कहा कि जहां सड़के बनाई जाएंगी, संबंधित युवक/युवती का पूरा विवरण दशार्ते हुए बड़ा बोर्ड लगाया जाएगा ताकि अन्य इससे प्रेरणा मिल सके।