25 November, 2024 (Monday)

यूपी रोडवेजकर्म‍ियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना, मानकों के अनुसार की ड्यूटी तो म‍िलेगा भत्ता

होलिकोत्सव पर्व पर निर्बाध बस संचालन के लिए परिवहन निगम प्रबंधन ने 25 मार्च से तीन अप्रैल के बीच नियमानुसार डयूटी करने वालों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की है। इसका लाभ उन चालकों, परिचालकों, कार्यशाला और रोडवेजकर्मियों को मिलेगा जो अधिकतम किलोमीटर बस संचालन और अधिक आय लाएंगे। वहीं डिपो कर्मियों को तय शर्तों और मानकों पर काम करने की एवज में इस योजना का लाभ मिलेगा। इससे होली पर्व पर तय नियमों का पालन करने वाले प्रदेश के करीब 25,000 रोडवेज कर्मी लाभान्वित हो सकते हैं। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने निर्बाध बस संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यही नहीं यात्रियों की जरूरतों और उपलब्धता को देखते हुए बस संचालन करने को भी कहा गया है। प्रदेश के विभिन्न बस अड्डों से दस दिनों तक मुख्य मार्गों पर 3,000 बसें चलाई जाएंगी।

चालक-परिचालक को एक मुश्त 3150 रुपये भत्ता मिलेगा : 10 दिन की अवधि के लिए लागू की गई इस प्रोत्साहन योजना में चालक-परिचालक को न्यूनतम 9 दिनों की ड्यूटी पर रोजाना 350 रुपये की दर से एक मुश्त 3150 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

ये भी हैं योजना के अहम बिंदु

  • दस दिनों तक लगातार ड्यूटी करने वाले चालक परिचालकों को चार हजार भत्ता मिलेगा
  • संविदा कर्मियों को निर्धारित मानकों से अधिक किलोमीटर बस चलाने पर 55 पैसा प्रति किमी. अतिरिक्त भुगतान
  • डिपो कार्यशाला एवं क्षेत्रीय कार्यशाला में कार्यरत काॢमकों को एकमुश्त 1200 रुपए मिलेगा
  • क्षेत्रीय प्रबंधकों को दस हजार रुपए उत्कृष्ट कॢमयों को इनाम देने के लिए दिया जाएगा
  • हर बस स्टेशन इंचार्ज, कर्मचारी व पर्यवेक्षकों को 5000 रुपए की धनराशि दी जाएगी

संचालन न्यूनतम औसतन किमी. प्रतिदिन

  • ग्रामीण (अंतरजनपदीय)-300
  • उपनगरीय डिपो, लखनऊ क्षेत्र-250
  • नोएडा/ग्रेटर नोएडा डिपो, नोएडा क्षेत्र-250

अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द : एमडी ने कहा है कि दस दिनों तक अतिरिक्त बसों के संचालन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। इस दौरान डिपो के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, चालकों, परिचालकों को कोई भी अवकाश, साप्ताहिक विश्राम अथवा डीडीआर यानी डबल ड्यूटी पर एक दिन की मिलने वाली छुट्टी भी नहीं मिलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *