09 April, 2025 (Wednesday)

यूपी पुलिस में दारोगा भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम घोषित, 293 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने मृतक आश्रित कोटे से होने वाली दारोगा (सब-इंस्पेक्टर) भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 463 मृतक आश्रितों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 293 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण अभ्यथयों की लिखित परीक्षा के आयोजन के बारे में जल्द ही भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। मृतक आश्रित कोटे के कुल 29 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए बीते दिनों शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई थी।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मृतक आश्रित कोटे से दारोगा के 29 पदों पर भर्ती के लिए कराई गई शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा के आधार पर 293 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया है। लिखित परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इन सभी 463 मृतक आश्रित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 14 सितंबर 2019, छह मार्च 2020, 25 सितंबर 2020, चार नवंबर 2020 और पांच दिसंबर 2020 को आयोजित की थी। ये भर्तियां नई नियमावली के अनुसार कराई जा रही हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 270 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जिनमें से 23 परीक्षा में गैर हाजिर होने से फेल हो गए हैं। सफल अभ्यर्थियों का नाम  पुलिस भर्ती बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

इसी तरह प्लाटून कमांडर पीएसी के मृतक आश्रित कोटे के 26 पदों पर भर्ती के लिए कराई गई शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 61 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 42 सफल घोषित किए गए हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *