UP के सरकारी मेडिकल कॉलेजों से MBBS व PG करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, बढ़ने वाली हैं सीटें; जानें-पूरी डिटेल



उत्तर प्रदेश के सरकारी कॉलेजों से मेडिकल की पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। अब यहां के मेडिकल कॉलेजों में स्नातक और परास्नातक के कोर्सेज में सीटें बढ़ने जा रही हैं। नए शैक्षिक सत्र 2021-22 से उत्तर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की 972 सीटें बढ़ाई जाएंगी। वहीं, सरकारी कालेजों में पीजी कोर्सेज की भी 165 सीटें बढ़ेंगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) को भेज दिया गया है। एमबीबीएस व पीजी कोर्स की सीटें बढ़ने से मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में अभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की 2928 सीटें हैं। 972 सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव को एनएमसी की हरी झंडी मिलने के बाद एमबीबीएस कोर्स की कुल 3,900 सीटें हो जाएंगी। जिन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ेंगी, उनमें पुराने मेडिकल कॉलेजों में आगरा में 22 और मेरठ में 50 सीटें बढ़ाई जाएंगी। इसके अलावा नौ नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सौ-सौ सीटें होंगी। इसमें फतेहपुर, हरदोई, गाजीपुर, मीरजापुर, प्रतापगढ़, एटा, सिद्धार्थनगर, देवरिया व जौनपुर के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय शामिल हैं।
उधर, पीजी कोर्सेज की जो 165 सीटें बढ़ाई जाएंगी, उनमें एमएनएल मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में 12, एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में 46, एमएलबी मेडिकल कॉलेज झांसी में पांच, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 21, संजय गांधी पीजीआइ में छह, राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में 27, राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा में 20 और राजकीय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में 28 सीटें बढ़ाई जाएंगी। फिलहाल प्रदेश में विश्वविद्यालय, चिकित्सा संस्थान व सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अभी पीजी कोर्सेज की कुल 1,027 सीटें हैं। बढ़ोतरी के बाद 1,192 सीटें हो जाएंगी।