25 November, 2024 (Monday)

UP Coronavirus Update: यूपी में अब कोराना से संक्रमित 3442 लोग, 97.9 फीसद पहुंचा रिकवरी रेट

उत्तर प्रदेश में चैबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 70 नए रोगी मिले। वहीं, इससे कहीं अधिक 504 रोगी ठीक हुए। एक दिन में इतने कम रोगी बीते 10 महीने पहले अप्रैल में मिल रहे थे। फिर इसके बाद रोगियों की संख्या बढ़ती गई। वहीं, 11 सितंबर को एक दिन में 7,001 रोगी मिले थे और 18 सितंबर को प्रदेश में सर्वाधिक 68,235 मरीज थे। फिलहाल अब रोगी तेजी से घट रहे हैं। अभी तक 6.01 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.89 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.9 फीसद है।

उत्तर प्रदेश में अब एक्टिव केस 3,442 हैं। बीते 24 घंटे में 1.02 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अभी तक 2.87 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। वहीं बीते 24 घंटे में चार और रोगियों की मौत हुई। अभी तक 8,691 मरीजों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

कासगंज में सिर्फ एक, 12 जिलों में 10 से कम रोगी : यूपी में इस समय कासगंज में सिर्फ कोरोना का एक रोगी है। वहीं, कासगंज सहित प्रदेश में 12 जिले ऐसे हैं जहां पर अब कोरोना के 10 से कम रोगी हैं। इसमें हाथरस, श्रावस्ती, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी व बागपत में दो-दो, कन्नौज और सीतापुर में सात-सात, फर्रुखाबाद व महाराजगंज में नौ-नौ रोगी हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *