25 November, 2024 (Monday)

UP Board Exam: दसवीं के छात्रों के लिए सामाजिक विज्ञान के टीचर दे रहे हैं जरूरी टिप्‍स, मानचित्र बनाने का करते रहें अभ्यास

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा तीन मई को दूसरी पाली में होगी। छात्र-छात्रओं के पास इस पेपर की तैयारी के लिए अभी पर्याप्त समय है। परीक्षार्थियों की तैयारी के लिए माडल पेपर के साथ ही जरूरी सुझाव दे रहे हैं एसएसडी ब्वायज इंटर कालेज लालकुर्ती के प्रवक्ता मनोज कुमार शर्मा। छात्र-छात्रएं इस विषय की तैयारी करते समय हर दिन मानचित्र बनाकर अभ्यास करें। मानचित्र के साथ ही उत्तर को साफ-सुथरा लिखने की कोशिश करें। परीक्षा में पेपर ध्यान से पढ़ने के बाद ही प्रश्नों का उत्तर लिखना शुरू करें। पेपर देखकर घबराएं नहीं। जो मानचित्र ठीक से आता है, उन्हीं प्रश्न पहले हल करें।

रटें नहीं, घटनाक्रम से जोड़कर याद रखें

सामाजिक विज्ञान को रटने की बजाय समाज की स्थितियों और घटनाक्रमों के जरिए महत्वपूर्ण जानकारियों को समझते हुए याद रखने की कोशिश करें। जितना संभव हो उत्तर को लिखने का अभ्यास करते रहें। माडल पेपर को हल करते रहें।

सिलेबस से हटाए गए हैं यह बिंदु

कोविड-19 के कारण इस साल 30 फीसद सिलेबस कम किया है। कम किए गए सिलेबस में औद्योगीकरण का युग से पांच बिंदु, मुद्रण संस्कृति और आधुनिक विश्व से तीन बिंदु के अलावा भूगोल के अंश से विनिर्माण उद्योग, नागरिक शास्त्र के अंश से राजनीतिक दल और अर्थशास्त्र के अंश से मुद्रा तथा साख के कुछ बिंदु हटाए गए हैं। सामाजिक में 70 अंक के पेपर में भारत और समकालीन विश्व-दो, इतिहास व समकालीन भार -दो भूगोल से 20-20 अंक और लोकतांत्रिक राजनीति राजनीति-दो नागरिक शास्त्र और आर्थिक विकास की सूझ अर्थशास्त्र से 15-15 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *