01 November, 2024 (Friday)

UP Assembly Election 2022: एआईएमआईएम ने घोषित किया यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का प्रत्याशी

बिहार विधानसभा चुनाव में 24 सीट पर चुनाव लडऩे के बाद पांच पर जीत दर्ज से उत्साहित आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी जोरदार तैयारी के साथ उतरेगी। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ओम प्रकाश राजभर के साथ मुलाकात के बाद ही आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सांसद असदउद्दीन ओवैसी की लखनऊ में मुलाकात के बाद ही पार्टी के इरादे पता चल गए थे।

असदउद्दीन ओवैसी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से सांसद तथा उनके भाई अकबरूद्दीन ओवैसी विधायक हैं। पार्टी की निगाह अब हर राज्य में अपनी पैठ बनाने की है। इसी क्रम में बिहार के बाद पश्चिम बंगाल और फिर उत्तर प्रदेश पर पार्टी की निगाह है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए औवैसी की पार्टी ने अपना पहला प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है।

एआईएमआईएम ओम प्रकाश राजभर के साथ ही शिवपाल सिंह यादव की पार्टी के साथ गठबंधन करने की योजना बना रही है। इसी बीच पार्टी ने अपने पहले उम्मदीवार का एलान कर दिया है। एआईएमआईएम ने बलरामपुर के उतरौला से डॉ. अब्दुल मन्नान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। आज बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने डॉ.अब्दुल मन्नान को उतरौला विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है। डॉ. मन्नान पेशे से नेत्र सर्जन हैं और बलरामपुर जिले में ही प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं। वह पीस पार्टी को छोड़कर ओवैसी की पार्टी में शामिल हुये थे। उन्हेंं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन अवैसी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *