21 November, 2024 (Thursday)

UP: सीएम योगी का दावा, यूपी पहला राज्य है जहां कर्मचारी के एनपीएस में सरकार का योगदान 14 प्रतिशत है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में दावा किया है कि यूपी में भाजपा की सरकार आने के बाद एनपीएस में सरकार की तरफ से होने वाले योगदान को 14 प्रतिशत कर दिया गया है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में दावा किया है कि यूपी देश का पहला राज्य है जहां कर्मचारियों की पेंशन में राज्य सरकार का योगदान 14 प्रतिशत है। वह विधानसभा में सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि एनपीएस (न्यू पेंशन योजना) 2005 में लागू हो गई थी। इस योजना के तहत कर्मचारियों के खुलने वाले अकाउंट में सरकार और कर्मचारी दोनों को 10-10 प्रतिशत योगदान देना था।

प्रदेश में 2005 से 2007 तक समाजवादी पार्टी की सरकार रही। 2007 से 2012 तक बसपा की सरकार रही और फिर 2012 से 2017 तक फिर सपा की सरकार रही… लेकिन इस दौरान एक भी कर्मचारी का अकाउंट नहीं खोला गया था। जब हमारी सरकार आई तो हमने एक कमेटी का गठन किया और पेंशन के लिए सरकार की तरफ से होने वाले योगदान को 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *