हुसैनाबाद के नाले में मिली लाश, हड़कंप



Dead Body Found in Hussainabad Lucknow
स्वरूप समाचार
लखनऊ। थाना ठाकुरगंज के हुसैनाबाद स्थित कासिम अली पुलिया नाले मे बुधवार सुबह लाश मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना करीब ही मौजूद हुसैनाबाद चौकी में दी। गोताखारों की मदद से पुलिस ने लाश बाहर निकाली।
पुलिस के मुताबिक मरने वाले की उम्र करीब 48 साल है। जो इलाके में कूड़ा बटोरने का काम करता था। युवक नशे का लती था। प्रथम द्ष्टा युवक नशे की हालत में नाले में गिर गया होगा और नाले में डूबने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने लाश को बाहर निकाला। हालांकि लगभग 48 साल के अधेड़ पर कोई भी अंग वस्त्र धारण नहीं किए थे। पुलिस पड़ताल में जुटी है।