26 November, 2024 (Tuesday)

UP बॉर्डर से ISBT का सफर अब दस मिनट में होगा पूरा, केजरीवाल का दावा- इस प्रोजेक्ट में 53 करोड़ रुपये बचे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीलमपुर से लेकर शास्त्री पार्क तक बनाए गए नए फ्लाईओवर का शनिवार को  उद्घाटन कर दिल्ली की जनता को समर्पित कर दिया। इससे फ्लाईओवर के बनने से कश्मीरी गेट ISBT से UP बॉर्डर तक का रास्ता लगभग 10 मिनट में पूरा हो सकता है।

अरविंद केजरीवाल ने दावा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने 303 करोड़ का फ्लाईओवर 250 करोड़ रुपये में बनाकर पूरा किया है। ईमानदार सरकार ने दिल्ली की जनता के 53 करोड़ रुपए बचाए हैं। उन्होंने कहा कि ये फ्लाईओवर 303 करोड़ रुपये में बनना था और इसे 250 करोड़ में पूरा कर दिया गया। इस प्रोजेक्ट में 53 करोड़ रुपये बच गए।

जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, हर काम में पैसा बच रहा हैं। पिछले 70 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ कि सरकारी काम सेंक्शन कॉस्ट से कम में हो जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने यमुना पार के लोगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता था, लेकिन हमने यहां गालियां, पानी, सीवर का काम कराने के साथ सिग्नेचर ब्रिज, सीलमपुर और शास्त्री पार्क फ्लाईओवर बनाए जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *