04 April, 2025 (Friday)

पुरुष प्रधान परम्पराओं को तोड़ सिमरन ने की अनोखी शादी, पगड़ी पहन बग्गी पर हुई सवार, मंडप में ली राजशाही एंट्री

 भारतीय समाज में वैसे तो अनेक परंपराएं और रीति-रिवाज प्रचलित हैं, लेकिन अनेक बार इस के किस्से देखने और सुनने को मिलते हैं। जो रूढ़ियों को तोड़ते हुए नई सृजन की तरफ समाज को लेकर बढ़ती है।

ऐसा ही एक किस्सा हुआ है काशीपुर में रहने वाले दुष्यंत चौधरी और मुजफ्फरनगर की रहने वाली सिमरन चौधरी की के विवाह समारोह का। जिसमें सिमरन पुरुष प्रधान परम्पराओं को पीछे छोड़ते हुए घोड़ी पर सवार होकर अपने मंडप में पहुंचकर नया संदेश देने का काम किया।

दुबई में एक कंपनी में नौकरी करती हैं सिमरन

उत्तराखंड के काशीपुर में रहने वाले केपी सिंह के पुत्र दुष्यंत चौधरी का विवाह मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली भैंसी गांव रहने वाले तथा वर्तमान में खतौली की जगत कॉलोनी में रहने वाले कृषक पिंटू चौधरी की इकलौती बेटी सिमरन चौधरी के साथ तय हुआ था। दुष्यंत पेशे से पेट्रोलियम इंजीनियर हैं, जबकि बीटेक कर चुकी सिमरन वर्तमान में दुबई में एक कंपनी में नौकरी करती हैं।

रिश्तेदारों ने बैंड बाजे के साथ जमकर किया डांस

सिमरन के फूफा प्रदीप धामा ने बताया कि सिमरन ने अपने दीदी और जीजा से प्रेरणा लेते हुए तथा परिवार की सहमति से यह सब किया।

प्रदीप धामा ने बताया कि सिमरन की बीते 27 नवंबर को मुजफ्फरनगर के खतौली में जगत कॉलोनी स्थित निवास पर घुड़चढ़ी हुई, जिसमें वह बग्गी पर सवार हुई और परिजन तथा सब रिश्तेदारों ने इस दौरान बैंड बाजे के साथ जमकर डांस किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *