केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लखनऊ से किया वर्चुअली शिलान्यास।
कानपुर।शहर समेत 13 जिलों को विकास की सौगात देने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को आ रहे थे। खराब मौसम की वजह उनका दौरान स्थगित कर दिया गया है। अब वो वर्चुअली योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी शामिल होना था। खराब मौसम के चलते नितिन गडकरी सीधे लखनऊ रवाना हो गए।जबकि कार्यक्रम में भीड़ न जुटा पाना भाजपा पदाधिकारियों के लिए बड़े सवाल खड़े कर गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को बुलाया गया था। लेकिन जब 11 बजे तक हजार लोग भी नहीं पहुंचे, तो पंडाल से कुर्सियों को हटाना शुरू किया गया। जिससे खाली कुर्सियां देखकर पार्टी की किरकिरी न हो जाए। वहीं, कई मंडल पदाधिकारी कार्यक्रम में आगे की कुर्सी पाने के लिए भी आपस में भिड़ गए।
वहीं क्षेत्रीय स्तर पर भी विरोधी पार्टियों ने इस पर राजनीति करना शुरू कर दिया है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक पार्टी में चल रही अंतर्कलह की वजह से भीड़ नहीं जुट सकी। मंच पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, मंत्री नीलिमा कटियार, सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले, विधायक सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी एमएलसी पाठक, उत्तर जिलाध्यक्ष सुनीज बजाज और दक्षिण जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। वर्चुअली हुआ कार्यक्रम खराब मौसम की वजह से कार्यक्रम लखनऊ से वर्चुअली आयोजित किया गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर 14 हजार 429 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। 13 जिलों को हाईवे, पुल और सड़कों की सौगात दी। 8 हजार 406 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और 6 हजार 223 करोड़ रुपए की योजनाओं का बटन दबाकर शुभारंभ किया। दक्षिण कार्यकर्ताओं में खेमेबंदी राजनैतिक सूत्रों के मुताबिक दक्षिण में इसलिए कार्यक्रम रखा गया था कि किदवई और गोविंद नगर विधानसभा सीट जीतना भाजपा के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है। ऐसे में यहां जनसभा कर भाजपा वोट बैंक को मजबूत करना चाहती थी, लेकिन इस कार्यक्रम पार्टी के अरमानों पर पूरी तरह पानी फिरता नजर आ रहा है।भाजपा दक्षिण में खेमेबंदी होने के चलते कार्यक्रम में भीड़ नदारद रही। भाजपा सूत्रों के मुताबिक पार्टी में चल रही अंतर्कलह की वजह से भीड़ नहीं जुट सकी।