पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में जिन्हेांने पहले सरकार चलाई उन्होंने समय की अहमियत नहीं समझी।
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कानपुर के निरालानगर मैदान में कानपुर मेट्रो समेत अन्य विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विकास के आंकड़ों को गिनाकर कहा कि डबल इंजन की सरकार जो लक्ष्य तय करती है। उसे पूरा भी करती है। विपक्षी दलों और खासतौर पर अखिलेश यादव का बिना नाम लिए जिक्र करते पीएम मोदी ने अब जब नोटों का जखीरा मिला है। तो सबके मुंह पर ताला लगा हुआ है। 2014 से पहले और उसके बाद के आंकड़ों को गिनाते पिछली सरकारों से भाजपा सरकार की तुलना की और कहा फर्क साफ है। निरालानगर रेलवे ग्राउंड में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में जिन्हेांने पहले सरकार चलाई उन्होंने समय की अहमियत नहीं समझी 21वीं शताब्दी में यूपी को जिस गति से प्रगति करनी थी। उस समय को पहले की सरकारों ने गवां दिया। उनकी प्राथमिकता में यूपी का विकास नहीं था। आज यूपी में जो डबल इंजन की सरकार चल रही है। वो बीते कालखंड में समय का जो नुकसान हुआ है। वह उसकी भरपाई में जुटी है। आज देश का सबसे बड़ा हवाई अडडा एक्सप्रेस वे यूपी में बन रहा है। पहला रैपिड ट्रेन ट्राजिट सिस्टम यूपी में बन रहा है। इस यूपी को कभी अवैध हथियारों की गैंग के रूप में बदनाम किया गया था। वही यूपी में अब डिफेंस कॉरीडोर बन रहा है। इसलिए यूपी के लोग कह रहे हैं कि फर्क साफ है। पीएम मोदी ने कहा कि यह फर्क काम करने के तरीकों में है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जो काम करती है। उसे पूरा करने में दिन रात एक कर देती है। मेट्रो का काम हमारी सरकार में शुरू हुआ और हमारी सरकार इसका लोकार्पण कर रही है। इसी तरह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उदाहरण भी पीएम ने दिया। पीएम ने कहा कि पूरब हो या पश्चिम यूपी में हर योजना को समय पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जब योजना समय पर पूरी होती है। तो देश के पैसे का सही इस्तेमाल होता है। पीएम मोदी ने कहा कि ट्रैफिक जाम को लेकर कानपुर के लोगों को वर्षों से शिकायत रही है। उन्होंने कहा कि लोगों का समय और पैसा बरबाद होता था। अब मेट्रो के चलने के साथ इन मुसीबतों के निराकरण की शुरूआत हुई है। कोरोना की चुनौतियों के बीच दो साल में काम पूरा होना प्रशंसनीय है। आजादी के बाद कुछ लोगों की यह सोच रही कि जो कुछ अच्छा होगा वह तीन चार शहरों में ही होगा। इन शहरों में रहने वाले लोगों की कितनी ताकत है। उन्हें सुविधाएं देना कितना जरूरी है। यह पहले की सरकार वाले कभी नहीं समझ पाए। पहले की सरकार ने इनकी आकांक्षाओं पर ध्यान नहीं दिया। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अब माहौल तानने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी कभी इस ओर नियति ही नहींं थी। शहरों मे कनेक्टिविटी, उच्च शिक्षा के संस्थान समेत आधार भूत ढांचा सुधारने पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस स्पीड से यूपी में मेट्रो का कार्य हो रहा है। वह अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 से पहले यूपी में जितनी मेट्रो चलती थी। उसकी लंबाई केवल नौ किलोमीटर थी। साल 2014 से 2017 के बीच मेट्रो की लंबाई 18 किलोमीटर हो गई है। और अब कानपुर मेट्रो की लंबाई को मिला दें तो यूपी में मेट्रो की लंबाई 90 किलोमीटर से ज्यादा हो चुकी है। पहले की सरकार कैसे काम कर रही है और आज योगी सरकार कैसे काम कर रही है, तभी यूपी कहता है कि फर्क साफ है। पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 से पहले पूरे देश के पांच शहरों में मेट्रो की सुविधा थी। आज अकेले यूपी के पांच शहरों में मेट्रो चल रही है। उन्होंने कहा कि आज देश के 27 शहरों में मेट्रो का काम चल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी देश हो या राज्य असंतुलित विकास के साथ आगे नहीं बढ़ सकता। दशकों तक हमारे देश में एक हिस्से में ज्यादातर विकास हुआ। दूसरा पीछे छूट गया। पीएम मोदी ने कहा कि शहर में रहने वाले गरीबों को पहले की सरकारों ने नजरअंदाज किया है। इनके लिए हमारी सरकार इमानदारी से काम कर रही है। पिछले साढ़े चार साल में यूपी सरकार ने 17.5 लाख गरीबों के लिए घर स्वीकृत किए है रेहड़ी दुकानदारों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार हमारी सरकार ने इनकी सुधि ली है। लोन से लेकर डिजिटिल तरीकों पर सरकार काम कर रही है. यूपी में पीएम स्वनिधि योजना के तहत सात लाख से अधिक लोगों को 700 करोड़ से अधिक दिया जा चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि जनता की सेवा करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि यूपी के करोड़ों घरों में पाइप से पानीं पहुंचता था लेकिन अब करोड़ों घरों मे साफ पानी पहुंच रहा है। कोरोना काल से अब तक लोगों को मुफ्त राशन दिया गया। पहले कि सरकारों में लोग सोचते थे कि पांच साल के लिए लॉटरी लगी है। जितना लूटना है लूट लो पहले परियोजनाओं में घोटाला हो जाता था। पीएम मोदी ने कि ऐसे लोगों ने खुद को यूपी की जनता के लिए जवाबदेह माना ही नहीं। जबकि डबल इंजन की सरकार ईमानदारी और जवाबदेही के साथ काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार बड़े लक्ष्य तय करना और उन्हे पूरा करना जानती है। यूपी मेें बिजली के उत्पादन और ट्रांसमिशन में सुधार किया गया। कौन सोच सकता था कि गंगा में गिरने वाल सीसामऊ नाला एक दिन बंद हो सकता है। लेकिन ये काम हमारी डबल इंजन की सरकार ने करके दिखाया। बीपीसीएल के डिपो की क्षमता चार गुना बढ़ाने से यहां की जनता को राहत मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 तक देश में 14 करोड़ एलपीजी कनेक्शन थे। आज 20 करोड़ से ज्यादा कनैकशन है। यूपी में 1.60 करोड़ से ज्यादा लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिए गए है। यूपी में विकास का इंजन को बिना रूक उर्जा मिलती रहेगी। कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पहले की सरकारों ने माफियावाद का पैर इतना फैलाया कि उसकी छांव में उद्योग धंधे चौपट हो गए। अब योगी सरकार उद्योग धंधे का माहौल वापस लाई है। कानून का भय ऐसा है कि अपराधी अपनी जमानत रद् कराकर खुद जेल जा रहे हैं। कानपुर में मेगा लेदर क्लस्टर को मंजूरी मिल चुकी है। फजलगंज में टूल रूम भी जल्द शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि नई इकाइयों के लिए जीएसटी दरों में कमी कॉरपोरेट टैक्स में कमी की गई। पीएम मोदी ने जिनकी आर्थिक नीति ही भ्रष्टाचार हो। बाहुबलियों का विकास हो, वह भला नहीं कर सकते। पीएम मोदी ने महिला सशक्तीकरण के लिए उठाए गए कदमों का यह लोग विरोध करते है। फिर चाहे तीन तलाक का विषय हो या फिर लड़कियों की शादी की उम्र बढाने का मामला हो। यह लोग विरोध ही करते रहते है। योगी सरकार के कामों को देखकर यह लोग कहते है कि यह हमने किया है। यह हमने किया है। इत्र कारोबारी के यहां मिले खजाने का बिना नाम लिए उल्लेख करते हुए कहा कि बीते दिनों जो बक्से भर भरके नोट मिलें हैं। उसके बाद यह लोग कहेंगे कि यह हमने ही किया है। पीएम मोदी ने कहा कि आप कानपुर वाले लोग व्यापार कारोबार को बेहतर तरीके से समझते हैं। 2014 से पहले जो भ्रष्टाचार का इत्र पूरे यूपी में छिडक रखा था। वह सबके सामने आ गया है। अब वह मुंह पर ताला लगाकर बैठ गए है। दावा नहीं कर रहे है। नोटों का जो पहाड़ पूरे देश ने देखा यही उनकी सच्चाई है।