अधूरे पड़े निर्माण कार्यो को प्राथमिकता से कराया जाय पूर्ण- डीएम
महोबा। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सभी निर्माण एजेंसियों व बीडीओज को निर्देश दिए गए कि जिले में जहां भी निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए।उन्होंने कहा कि गौशालाओं में पानी, चारा, भूसा आदि मूलभूत व्यवस्थाएं पूर्ण की जाएं तथा चरवाहों का मानदेय शीघ्र भुगतान कराकर दो नई कान्हा गौशालाओं का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से कोविड19 टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली गयी तथा नगर निकायों को साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान को गति प्रदान करने के निर्देश दिए गए।विद्युत विभाग को विद्युत कर की बसूली करने तथा कृषि विभाग को किसान सम्मान निधि योजना का पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने के सख्त निर्देश दिए गए।बीएसए को इस आशय से निर्देश दिया कि प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में पानी, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जाएं। डीपीओ से कहा कि पुष्टाहार का वितरण समय से तथा मानक के अनुसार कराया जाए।उन्होंने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से कहा कि अपने विभाग तथा आरईएस व जिला पंचायत की सड़कों को अलग-अलग लिस्ट कराकर सभी सड़कों का मरम्मत कार्य जल्द से जल्द कराया जाए।यह भी कहा कि जो सड़कें निर्माण के बाद उखड़ गयीं हैं उनके ठेकेदारों पर नियमतः पेनल्टी लगाकर पुनः मरम्मत का कार्य कराएं।सिंचाई विभाग को इस आशय से निर्देशित किया गया कि नहरों की सिल्ट सफाई तथा अर्जुन व चंद्रावल डैम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की कार्ययोजना तैयार कर अवगत कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने एक्सईएन विद्युत शहरी व ग्रामीण दोनों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कड़ा एतराज जताया।साथ ही सीडीओ को निर्देश दिए कि तकाल प्रभाव से इनका वेतन रोक दिया जाए।बैठक में सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट सुथान अब्दुल्ला, डिप्टी कलेक्टर सौरभ पांडेय, डीसी एनआरएलएम सत्यराम यादव, डीपीआरओ संतोष कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी राम मूर्ति, सीवीओ डॉ राकेश कुमार, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।