टीम समर्पण के तत्वावधान में ग्रामीण प्रहरियों में वितरित हुआ स्वेटर डीएम व एसपी ने वितरित किया वस्त्र



सिद्धार्थनगर समाज सेवा का कार्य करने वाली संस्था “टीम समर्पण” के तत्वावधान में स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में ग्रामीण प्रहरियों में वस्त्र (स्वेटर) वितरित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा बतौर विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी मौजूद रहे। ग्रामीण प्रहरियों को वस्त्र (स्वेटर) वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ग्राम प्रहरियों से कहा कि ग्राम प्रहरी अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुए गांवों में तैनात रहकर प्रशासन की मदद करते है। पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम प्रहरी गाँव और पुलिस के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इस दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा 80 ग्रामीण प्रहरियों को वस्त्र (स्वेटर) दिया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, टीम समर्पण अध्यक्ष सनी उपाध्याय तथा अन्य लोग उपस्थित थे।