डिजिटल बैंकिंग का लाभ उठाएंः वेद प्रकाश बंसल



सिद्धार्थनगर आप सभी लोग डिजिटल चैनलों का उपभोग करें। जमाना बदल रहा है बैंको में तमाम प्रकार के सुविधा दी जा रही हैं। घर बैठे ही पैसों का लेन देन करें। डिजिटल जिला अभियान के तहत पीएनबी भीम आधार पे मोबाइल पर लोड करके इसका लाभ ले सकते हैं।
यह बातें पंजाब नेशनल बैंक के बस्ती मंडल के प्रमुख वेद प्रकाश बंसल ने शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक नौगढ़ के शाखा पर आयोजित डिजिटल कैंपेन नामक अभियान की शुरुआत करते हुए कही। श्री बंसल ने उपस्थित लोगांे से कहा कि जमाना बदल रहा है आप लोग भी अपने आप को बदलिए। बैंको में भीड़-भाड़ से बचने के लिए डिजिटल चैनलों का प्रयोग करें। जिसमें इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, पीएनबी वन एप, डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, पीओएस मशीन, जीवन बीमा शामिल है। उन्होंने खाता धारकों को विस्तृत रूप से डिजिटल बैंकिंग के फायदे बताते हुए कहा कि इससे आप को 24 घंटे पैसे का लेनदेन कर सकते हैं।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सुमित पन्ना ने कहा कि डिजिटल होने के कई लाभ हैं। अपना पासवर्ड किसी को न बताएं। बैंक द्वारा किसी से भी पासवर्ड नहीं पूछा जाता है। इस अवसर पर रितेश पांडेय, करन प्रताप सिंह, सत्यम कुमार, बुद्ध प्रिय गौतम, संतोष नायक, इजहार अहमद घनश्याम जायसवाल, लक्ष्मीकांत जायसवाल, राजेश जायसवाल, सुरेश जायसवाल, सबलू सहित आदि उपस्थित रहे।