कार्यक्रम के तहत जनपदीय पुलिस ने किया ‘मार्निंग वॉक’ लोगो से पूछा हाल चाल जनपदवासियों ने ली महोबा पुलिस के साथ सेल्फी
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव की पहल पर जनपद में लांच किये गये गुड मार्निंग महोबा कार्यक्रम के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा ‘मार्निंग वॉक’ कर जनपदवासियों के साथ बेहतर सम्बन्ध बनाने के उद्देश्य से संचालन किया जा रहा है ।
महोबा पुलिस ने `गुड मॉर्निग महोबा` कह लोगों का अभिवादन किया और क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से बात की व उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया । जिससे खुश होकर नागरिकों ने पुलिस के साथ सेल्फी ली ।
समस्त थानों की गुड मार्निंग टीमें प्राप्त शिकायतों का समाधान करेंगी और सुधारात्मक उपाय करेंगी । इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों की छवि को ‘पुलिस मित्र’ के रूप में बढ़ावा देना है । ‘गुड मॉर्निंग महोबा’ कार्यक्रम पुलिस और नागरिकों के बीच संवाद की कमी को दूर कर सकता है ।
जिसके क्रम में पुलिस की बेहतर छवि को बढ़ावा देने के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा पार्क, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ‘मार्निंग वॉक’ करेंगी और जनपदवासियों से उनकी कुशलता की जानकारी लेगी व समस्या का त्वरित निस्तारण भी करेंगी ।